कांग्रेस पार्टी की परिवर्तन यात्रा जब कुमाउं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में पहुंची तो यहां हजारों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया। परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने अपने निवास स्थान व कैंप कार्यालय से सैकड़ों की संख्या बाइक रैली के साथ शामिल हुए। दीपक बल्यूटिया जी द्वारा निकाली गई बाइक रैली सैकड़ों की तादाद में बाइक और कारें सम्मलित हुई। रैली का दृष्य देख मानों ऐसा लग रहा था जैसे पूरा का पूरा हल्द्वानी सड़कों पर उमड़ पड़ा हो। हल्द्वानी के सभी क्षेत्रों कार्यकर्ताओं के हुजूम ने दीपक बल्यूटिया जी के नेतृत्व में रैली को सफल बनाया।
रैली बाद जनसभा का आयोजन किया गया जिसे उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी के प्रभारी श्री देवेंद्र यादव जी, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तथा चुनाव प्रचार कमेटी अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी , प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल जी एवं नेता प्रतिपक्ष श्री प्रीतम सिंह जी ने सम्बोधित किया। सभी नेताओं ने एक स्वर उत्तराखण्ड में कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लिया।