हल्द्वानी के बनभूलपूरा और गफूरबस्ती में रेलवे द्वारा स्थानीय लोगों के निवास जमीन खाली करने के नोटिस दिए जाने पर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। रेलवे का दावा है कि यह बस्ती उसके जमीन पर अवैध तरीके से बसी हुई हैं। लोगों को चिंता है कि अगर वह यहां से जाना पड़े तो कहां जाएंगे। इस मामले को देखते हुए कांग्रेस नेता दीपक बल्यूटिया ने आगे आकर लोगों को भरोसा दिया है।
गफूर बस्ती में रेलवे की नोटिस चस्पा की बात सुनते प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने मौके पर पहुंचकर लोगों को भरोसा दिलाया कि कोई भी उनका घर खाली नहीं करा सकता हैं। चाहे इसके लिए उन्हें हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक की लड़ाई लड़नी पड़े। उन्होंने कहा कि वह बनभूलपुरा से लेकर दमुवाढूंगा तक के मालिकाना हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। जबतक लोगों को मालिकाना हक नहीं मिल जाता तब वह नहीं रूकेंगे।
दीपक बल्यूटिया के बस्ती आने की खबर जब लोगों को लगी तो भारी तादाद में लोग जमा हो गए। लोगों ने अपनी समस्याओं को उनके सामने रखी। वहीं स्थानीय पार्षद नईम कुरैशी का कहना हैं कि दीपक बल्यूटिया उनके मालिकाना हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसलिए स्थानीय लोग उनके आभारी हैं।