जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा का पहला काम, अपना घर अपना मकान

जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा का पहला काम, अपना घर अपना मकान

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जवाहर ज्योति दमुवाढूँगा में रह रहे लोगों का मालिकाना हक छीनकर क्यों चुप बैठी है सरकार। कहाँ छिप गए भाजपा के मंत्री व नेता जो चुनाव से पहले मालिकाना हक दिलाने की बात कर रहे थे। भाजपा सरकार के सत्ता में आते ही गिरगिट की तरह रंग बदलकर कांग्रेस सरकार द्वारा सर्वेक्षण व अभिलेख क्रियाओं को शुरू करने के लिए जो अधिसूचना 20 दिसंबर, 2016 को जारी की थी उसमें भाजपा सरकार ने 13 मई, 2020 को रोक लगाने की अधिसूचना जारी कर लोगों के मालिकाना हक के सपने को चकनाचूर कर दिया। जवाहर ज्योति दमुवाढूँगा के लोग जिन्होंने भाजपा पर भरोसा किया था ठगा महसूस कर रहे है जिससे भाजपा का असली चेहरा बेनकाब हो गया है।

भाजपा को सामने आकर जनता को जवाब देना ही होगा कि जवाहर ज्योति दमुवाढूँगा की जनता के साँथ इतना बड़ा धोखा क्यों किया। आज भी भाजपा के लोग जवाहर ज्योति दमुवाढूँगा की भोली भाली जनता को भ्रमित करने में लगे हैं कि नगर निगम के टैक्स की रशीद से उनके मालिकाना हक का प्रमाण पुख्ता हो जाएगा, जबकि सच्चाई यह कि जब मकान ही नाम पर हैं तो किस आधार पर नगर निगम टैक्स वसूलने की फिराक में है।

मालिकाना हक ना मिलने से जवाहर ज्योति दमुवाढूँगा के लोगों किसी भी राज्य व केंद्रीय योजना का लाभ मिल पा रहा है और ना उनके स्थाई निवास व जाति प्रमाण पत्र बन पा रहे ऊपर से बिजली कनेक्शन के नाम पर तिगुना मार्जिन मनी लिया जा रहा है। दीपक बल्यूटिया ने कहा कि जवाहर ज्योति दमुवाढूँगा के लोगों मालिकाना हक के संबंध में लगातार जन संपर्क कर जागृत किया जा रहा है ताकि लोग अपने अधिकारों को समझें और भाजपा के चुनावी तिलिस्म में ना फँसे। दीपक बल्यूटिया ने कहा कि जवाहर ज्योति की जनता को मालिकाना हक दिलाने के लिए हर फोरम में लड़ेंगे और अंत में जीत जवाहर ज्योति दमुवाढूँगा के लोगों की ही होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *